‘सिकंदर’ के ट्रेलर ने मचाई धूम, फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
Trailer of ‘Sikander’ created a stir : सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर‘ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया. ईद के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में लगेगी. ट्रेलर में सलमान खान का दमदार अंदाज साफ नजर आता है. एक तरफ जहां वह मुंह तोड़ने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों की मदद में भी हर वक्त हाजिर हैं. ‘राजकोट का राजा’ के रूप में सलमान का किरदार पब्लिक के बीच एक अलग ही पहचान बना रहा है.
रश्मिका की तंज वाली बातें
ट्रेलर के शुरुआत में रश्मिका सलमान को तंज करते हुये कहती हैं, ‘जब देखो किसी का मुंह तोड़कर घर चले आते हो’, और उनके बारे में यह भी मशहूर है कि ‘राजकोट का राजा है वो’.
प्रतीक बब्बर का नेगेटिव रोल
ट्रेलर में प्रतीक बब्बर का नेगेटिव रोल भी देखने को मिलता है. वह सलमान से मार खाते नजर आये हैं और उनकी झलक ने फिल्म के रोमांच को और बढ़ा दिया है.
रश्मिका का वही पुराना अंदाज
रश्मिका मंदाना का किरदार कुछ खास नया नहीं लगता. उनके हालिया फिल्मों के किरदारों की तरह ही इस फिल्म में भी वह उसी अवतार में नजर आ रही हैं, जो दर्शकों को कुछ नया नहीं दे रहा है.
Leave A Comment