IIFA Awards 2025 : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स की आज दूसरी शाम
IIFA Awards 2025 : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी IIFA का 25वां एडिशन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हो रहा है. आज इसकी आखिरी शाम है. सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन की शुरुआत शनिवार को आईफा डिजिटल अवार्ड्स से हो चुकी है, जो पहली बार आयोजित किया गया. पहले दिन में अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी अवॉर्ड नाइट के होस्ट थे और नोरा फतेही, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल और मीका सिंह ने स्टेज पर परफॉर्म किया. आईफा डिजिटल अवार्ड्स की विनर लिस्ट सामने आ चुकी है, इसमें 2024 में ओटीटी पर आई फिल्मों और वेब सीरीज को अवॉर्ड दिए गए.
राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम
राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम
आईफा अवार्ड में इस बार पूरा स्टेज भी राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर बसे भव्य 180X100 फीट का स्टेज तैयार किया गया है, जिसमें राजस्थानी आर्ट में स्टेज के बैकड्रॉप में फोर्ट, झरोखों के साथ आईफा की ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर तैयार किया गया है.
आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट पर विक्रांत मैसी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. वहीं, गजराज राव भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. इसके साथ ही करण जौहर ने एक बार फिर अपने यूनिक स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचा. करण व्हाइट आउटफिट में नजर आए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डिप्टी सीएम दिया कुमारी शामिल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ पहुंचे, जहां गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद नोवोटल ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम शर्मा ने कहा, 'हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा. इससे राजस्थान को देश में अलग पहचान मिलेगी. इस आयोजन से राजस्थान में कॉन्सर्ट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.'
Leave A Comment