करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान, लॉन्च किया लग्जरी ब्रांड
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.13 नवंबर 1997 को जन्मे आर्यन शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं, उनके भाई-बहन सुहाना और अबराम हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी प्राइमरी शिक्षा ली. साल 2020 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से सिनेमैटिक आर्ट्स एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स पूरा किया.
करोड़ो की कमाई करते हैं आर्यन
रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान की कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपये के आसपास है. निर्देशन के क्षेत्र के अलावा, आर्यन खान ने अप्रैल 2023 में एक अल्ट्रा-लक्जरी कपड़ों का ब्रांड, D’YAVOL लॉन्च किया, जिसने ऑनलाइन काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. स्टारकिड ने हाल ही में एक विज्ञापन में भी अपने पिता शाहरुख खान संग काम किया है. इसके लिए भी उन्हें तगड़ी रकम मिली है. इसके अलावा आर्यन और शाहरुख खान ने साथ मिलकर हिंदी में द लॉयन किंग में अपनी आवाज भी दी.
महंगी गाड़ियों और लग्जरी ब्रांड के शौकीन
आर्यन का हाई-एंड फैशन और एक्सेसरीज के प्रति काफी लगाव है, जिसमें लगभग 47,000 की कीमत वाले Balenciaga स्नीकर्स और 7.83 लाख की कीमत वाली रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना घड़ी शामिल है. आर्यन खान की मां गौरी खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें शाहरुख खान, आर्यन और अबराम साथ में थे. आर्यन को Balenciaga के कैजुअल स्नीकर्स पहने देखा गया, जिसकी कीमत 573.95 अमेरिकी डॉलर थी. आर्यन खान को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास ऑडी ए6, मर्सिडीज जीएलएस 350डी (कीमत 70 लाख रुपये) और मर्सिडीज जीएलई 43 एएमजी कूप, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी शामिल है.
Leave A Comment