• Login / Register
  • Entertainment

    मोहम्मद सिराज संग अफेयर के चर्चे, एक्ट्रेस बोली 'भगवान शिव को मानने लगी हूं'

    माहिरा शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक वक्त था जब रियलिटी शो बिग बॉस में उनका अफेयर पारस छाबड़ा संग शुरू हुआ था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद हाल में ही उनका नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जुड़ा. गॉसिप्स थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब पहली बार माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

    माहिरा को भगवान शिव पर आस्था

    माहिरा शर्मा ने कहा कि वो भगवान शिव को मानने लगी है. भगवान शिव की वजह से जीवन में ठहराव आया है. आगे कहा कि मैं भगवान शिव की हर चीज़ अपनी है मैं गुस्सा तो करती नहीं हूं पर जब गुस्सा आता है तो बहुत आता है. आगे कहा कि मैं जब से भगवान शिव को मानने लगी हूं तब से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. 2022 में मैं शिवखोड़ी गई थी. मैं एकदम शांत हो गई हूं.

    अफवाहों पर क्या बोली माहिरा, जानिए

    माहिरा ने ये भी बताया कि एक एक्ट्रेस होने के नाते ऐसी अफवाहों से बचना मुश्किल होता है. लोग अक्सर उनके को-स्टार्स के साथ भी उन्हें जोड़ देते हैं. माहिरा ने कहा कि वो इन अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं.

    Leave A Comment