• Login / Register
  • Entertainment

    अगरबत्ती बेचकर गुजारा कर रही ये फेमस एक्ट्रेस, दो बार टूटी चुकी शादी

    एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो टीवी इंडस्ट्री में बेहद फेमस रही है। निजी जिंदगी की बात कर तो उन्होंने दो बार शादी की मगर दोनों ही बार उनकी शादी टूट गई। ‌ अब हालत ऐसी है कि उन्हें अगरबत्ती बेचकर गुजारा करना पड़
    रहा है। हम बात कर रहे हैं टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया भटीजा की। ‌

    सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है प्रिया 

    एक समय के पॉपुलर शो कसम से की एक्ट्रेस रही प्रिया भटीजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। प्रिय भटीजा की पहली शादी साल 2009 में एक्टर जतिन शाह के साथ
    हुई थी मगर शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया। उन्होंने दूसरी शादी रायपुर
    के डीजे कमलजीत सिंह सलूजा से की थी मगर उनकी यह शादी भी साल 2017 में आपसी अनबन की वजह से टूट गई। 

    शुरू किया खुद का बिजनेस 

    तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपने खुद का बिजनेस शुरू किया और अब खुद का अगरबत्ती ब्रांड कार्मिक एसेंस चला रही है। ‌ अगरबत्ती का बिजनेस करके वह अच्छी खासी कमाई कर रही है और अरोमा थेरेपी का भी काम करती है। उनकी ब्रांड की अगरबत्ती कई टीवी के सेलिब्रिटीज भी इस्तेमाल करते हैं और उनका यह व्यापार अच्छा खासा चल रहा है।

    Leave A Comment