कभी 75 रुपए लेकर जागरण में गाता था ये सिंगर, आज करोड़ो की संपत्ति
इंडियन म्यूजिक के फैंस के लिए मीका सिंह काफी मशहूर हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन गाने गए हैं. उनके गानों पर दुनिया झूमती है. सिंगिंग के बादशाह बन चुके मीका सिंह ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और इसी मेहनत के बदौलत उनके पास 99 घर है और करोड़ों की संपत्ति है.
कभी 75 रुपए के लिए जागरण में गाना गाते थे
मीका सिंह बताते हैं कि एक वक्त पैसा था जब उन्होंने 75 रुपए की सैलरी पर काम किया था. उन्होंने कभी किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझा. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई धार्मिक स्पेस नहीं था जहां उन्होंने परफॉर्म न किया हो. उन्होंने कहा कि मैंने जागरण में गाना गया, कीर्तन और कव्वाली भी की. उन्हें जहां मौका मिला उन्होंने वहां काम किया. घर को लेकर उन्होंने कहा कि 99 घरों का मालिक हूं मगर उम्मीद करता हूं कि जल्द ही 100 घरों का मालिक बन जाऊं.
पैसे कमाकर सेविंग करना सबसे बड़ी समझदारी
मीका सिंह का कहना है कि पैसे कम कर उसकी सेविंग करना सबसे बड़ी समझदारी होती है. उन्होंने कहा कि लोगों को सेविंग्स की पावर का पता होना जरूरी है. उन्होंने कहा पैसे कम कर उन्हें समझदारी से खर्च करना चाहिए मेरे पास 100 एकड़ का फॉर्म है और वह मेरी सबसे कीमती चीज है. आगे उन्होंने कहा कि उसे फॉर्म की वजह से 150 लोगों का परिवार चल रहा है जो और भी बड़ी बात है.
Leave A Comment