टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बने 14वें बच्चे के पिता, पोस्ट के जरिए खुद किया खुलासा
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर अपने '14वें' बच्चे का स्वागत किया है. उनकी पत्नी शिवोन जिलिस ने अपने चौथे बच्चे के नाम का बताया है. न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव और एलन मस्क की पार्टनर शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम की पुष्टि की है. सेल्डन उनकाचौथा बच्चा है.
एलन मस्क हैं 14 बच्चों के पिता
एलन मस्क पहली बार साल 2002 में अपने दिवंगत बेटे, नेवादा अलेक्जेंडर मस्क के पिता बने थे. जिसका मां उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन थीं. बाद में यह कपल IVF के माध्यम से जुड़वां और तीन बच्चों के पेरेंट्स बने. उसके बाद सिंगर ग्रिम्स के साथ उनके तीन बच्चे हुए, जिन्होंने एक्स पर
मस्क से अपने बच्चे की गंभीर मेडिकल स्थिति को लेकर संपर्क करने की अपील की थी. ग्रिम्स का आरोप है कि मस्क उनकी बातों को अनसुना कर रहे और उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला लिया.
इसके बाद कनाडाई वेंचर कैपिटलिस्ट शिवोन जिलिस के साथ भी उनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो का नाम पहले पब्लिक कर दिया गया था और दो का नाम (आर्केडिया और सेल्डन) अब पब्लिक किया गया है.
वहीं हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने पांच महीने पहले एलन मस्क के बच्चे (13वें बच्चे) को जन्म दिया था. इस दावे की न तो मस्क ने पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. हालांकि इसके बाद एशले और उनकी दोस्त के बीच की एक चैट वायरल हुई थी, जिसमें एशले अपनी दोस्त को बता रही थीं कि उन्होंने कैसे एलन मस्क फंसाने की कोशिश की है.
वहीं हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने पांच महीने पहले एलन मस्क के बच्चे (13वें बच्चे) को जन्म दिया था. इस दावे की न तो मस्क ने पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. हालांकि इसके बाद एशले और उनकी दोस्त के बीच की एक चैट वायरल हुई थी, जिसमें एशले अपनी दोस्त को बता रही थीं कि उन्होंने कैसे एलन मस्क फंसाने की कोशिश की है.
Leave A Comment