• Login / Register
  • Lifestyle

    किशमिश भीगा कर खाने की आदत है तो हो जाएं सावधान, ये लोग बच कर रहें

    किशमिश खाना अच्छी आदतों में एक है मगर किशमिश को भीगा कर खाना बड़ा खतरा भी बन सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को भीगा कर किशमिश का सेवन नहीं करना चाहिए. किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो बेहद हल्दी माना जाता है मगर इसके कई नुकसान भी है. आज हम उन्हें नुकसानों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं 

    यह लोग भूल कर भी ना करें भीगी किशमिश का सेवन 

    अगर आप मोटापे का शिकार है तो आपको भीगा हुआ किशमिश नहीं खाना चाहिए. भीगी हुई किशमिश के सेवन से वजन और ज्यादा तेजी से बढ़ने लगता है. साथ ही यदि आप को ब्लड प्रेशर से पीड़ित है तो भी आपको भीगी हुई किशमिश के सेवन करने से बचना चाहिए. 

    पाचन से जुड़ी समस्या बढ़ता है भीगा किशमिश 

    किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसमे फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है. डाइटरी फाइबर के अधिक सेवन करने से पाचन में समस्या आती है. किशमिश में काफी अधिक मात्रा में डाइटरी फाइबर होता है और इस कारण अपच की दिक्कत आने लगती है. 

    फैटी लीवर को बढ़ावा देता है भीगा किशमिश 

    इन दोनों फैटी लिवर सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक माना जा रहा है और भीगा हुआ किशमिश फैटी लीवर को बढ़ावा देता है. फैटी लीवर की समस्या से बचने के लिए भीगी किशमिश का सेवन करने से बचना चाहिए. जिन्हें हार्ट डिजीज है उन्हें भी भीगी किशमिश का सेवन नहीं करना चाहिए.

    Leave A Comment