• Login / Register
  • Lifestyle

    चमकदार और बेदाग त्वचा चाहते हैं तो सोने से पहले जरूर करें ये 4 काम

    हर कोई बेदाग चेहरा और चमकदार त्वचा चाहता है. इसके लिए हमें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है. जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें, खासकर रात को सोने से पहले. रात को हमारी त्वचा रिपेयर मोड में होती है, इसलिए इस समय की गई देखभाल का असर ज्यादा होता है. तो चलिए जानते हैं कि रात को सोने से पहले किन 4 कामों को करके आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन.

    मेकअप हटाना है जरूरी

    रात को सोने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अपने चेहरे से मेकअप को अच्छी तरह से हटा दें. मेकअप लगाकर सोने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. मेकअप हटाने के लिए आप क्लींजिंग मिल्क या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

    चेहरे को धोना है आवश्यक

    मेकअप हटाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धोना भी बहुत जरूरी है. इससे त्वचा पर जमी धूलमिट्टी और गंदगी साफ हो जाती है. चेहरे को धोने के लिए आप किसी सौम्य फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं.

    टोनर लगाना न भूलें

    चेहरे को धोने के बाद टोनर लगाना न भूलें. टोनर त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और रोम छिद्रों को छोटा करता है. आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार टोनर का चुनाव कर सकती हैं.टोनर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है. मॉइस्चराइजर त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसे रूखा होने से बचाता है. रात को सोने से पहले आप नाइट क्रीम भी लगा सकती हैं.

    Leave A Comment