• Login / Register
  • Jharkhand

    बालूमाथ : विस्थापित रैयत हुए एकजुट, सीसीएल पर शोषण का लगाया आरोप

    Balumath, Latehar : लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड स्थित संघमित्रा क्षेत्र के मगध कोल माइंस के विस्थापित रैयतों ने बैठक की. आरा ग्राम में मंगल गंझू की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें विस्थापन, नौकरी और मुआवजा को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर रैयतों ने कहा कि सीसीएल के साथ जब भी बैठक होती है तो उसमें नौकरी, मुआवजा और क्षेत्र की विकास को लेकर सहमति बनती है लेकिन बाद में वादों को दरकिनार कर दिया जाता है. मनमानी की जाती है. बंदोबस्त भूमि पर प्रति एकड़ मात्र 60 से 70 हजार रुपया दिया जा रहा है जो नियम के खिलाफ है. पुनर्वास नीति के तहत अब तक क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. कहा कि 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोग नौकरी, मुआवजा और विकास के लिए तरस रहे हैं. विस्थापितों ने सीसीएल पर शोषण करने का आरोप लगाया. चेतावनी देते हुए विस्थापितों ने कहा कि सीसीएल का यही रवैया रहा तो विस्थापित क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर अनिल चौबे, भीम साव, धनेश्वर उरांव, विनोद गंझू, खेमलाल गंझू, असेश्वर गंझू, महेंद्र महतो, कामेश्वर साव, उपेंद्र यादव, अखिलेश यादव, नंदकिशोर घांसी, कामेश्वर साव सहित बड़ी संख्या में विस्थापित मौजूद थे.

    Leave A Comment