बालूमाथ : शहनाज अख्तर ने सुरों का बिखेरा जलवा, भक्ति गीतों से झुमाया
Balumath, Latehar: बालूमाथ में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. चर्चित भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा और भक्ति गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. दर्शक भजन पर झूमते रहे. मौके पर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने बताया कि हिंदू धार्मिक स्थल पर जाकर भजन कीर्तन वे बचपन से ही करती रही हैं. उनके कौम को ये अच्छी नहीं लगती थी. उन्हें बहुत परेशान किया गया. पर वे डरी नहीं, और ना ही झुकी, क्योंकि वे भगवाधारी हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद जिला के अंचलाधिकारी सह बालूमाथ निवासी प्रवीण सिंह ने किया. आयोजन समिति ने भजन गायिका शहनाज अख्तर को चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
Leave A Comment