• Login / Register
  • Jharkhand

    बालूमाथ : ट्रक ऑनरों ने शुरू किया बेमियादी धरना, 24 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन

    Balumath, Latehar: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार से तेतरियाखाड़ कोलियरी के ट्रक ऑनरों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया. अपनी 24 सूत्री मांग को लेकर ट्रक ऑनर आंदोलनरत हैं. मौके पर विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने बताया कि 22 जनवरी को बालूमाथ सीसीएल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया था. मौके पर 24 सूत्री मांग़ पत्र तेतरिया परियोजना पदाधिकारी जयप्रकाश रावत को सौंपा गया था. आज से फिर बेमियादी धरना शुरू कर दिया गया है.
    उनकी प्रमुख मांगें हैं-
    - कोयले की गुणवत्ता में सुधार
    - कोयले के स्टॉक के आधार पर ग्रेडिंग हो
    - अच्छे कोयले में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मिलाया जा रहा बैंड पत्थर को रोका जाय
    - पावर के कोयला का वैलिडिटी एक साल से कम करके 45 दिन किया जाय
    - रास्ते में पानी का छिड़काव किया जाय
    - विस्थापितों को बिजली, पानी और पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराया जाय

    मौके पर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा साहू, रोशन यादव, अयूब आलम, राजेंद्र यादव, काली यादव, राजेश राम, मंटू साहू, कृष्णा यादव, जगन्नाथ यादव, बसंत कुमार साहू, रवि यादव, रविंद्र यादव, दिलीप यादव समेत कई ट्रक मालिक मौजूद थे.

    Leave A Comment