झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रांची के खेलगांव में जल्द होगी सेना भर्ती रैली
सेना में जाने की तैयारी कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही झारखंड की राजधानी रांची में सेना भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है. झारखंड के जो युवा डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतरीन अवसर है. राजधानी रांची के खेलगांव में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें शारीरिक जांच मेडिकल और दस्तावेजों के जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक प्रबंध होंगे.
सुबह 3:00 से शुरू होगा उम्मीदवारों का प्रवेश
सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का मैदान में प्रवेश करने का समय सुबह 3:00 बजे से शुरू होगा. अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाले दवाइयां के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट भी किया जाएगा.
जलपान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी
उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक के बाद निर्देश दिए की सेना भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और
जलपान एवं परिवहन सुविधा तथा पार्किंग और टेंट एवं आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए.
जलपान एवं परिवहन सुविधा तथा पार्किंग और टेंट एवं आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए.
Leave A Comment