बोकारो : सावधानी से निकालें ATM से पैसे, नहीं तो ठग ले उड़ेंगे आपकी गाढ़ी कमाई
Bokaro : एटीएम में अगर आप पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपको सहयोग करने के बहाने ठग आपका एटीएम कार्ड लेकर नौ दो ग्यारह हो जायेंगे और पूरी राशि ही साफ कर देंगे. जी हां, ऐसा ही एक मामला चास थाना क्षेत्र में देखने को मिला. सऊदी अरब से मेहनत की कमाई कर बोकारो लौटे मजदूर जयरुद्दीन अंसारी के बैंक खाते से एक लाख 71 हजार रूपये उड़ा लिये. दरअसल पीड़ित मजदूर जयरुद्दीन एटीएम में पैसे निकालने गये, इस दौरान सहयोग करने के बहाने तीन ठग घुसे और उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट में रखे हुए एक लाख 71 हजार रूपये निकाल लिये. ठगों ने एक शोरूम में जाकर कीमती जूतों की खरीदारी की है. पीड़ित ने चास थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तीनों ठगों की तस्वीर सार्वजनिक कर दी है. पुलिस का कहना है कि ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
Leave A Comment