पलामू : थानेदार और वन विभाग के संरक्षण में पोस्ता की खेती, विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने उठाया मामला
पलामू : पांकी विधानसभा क्षेत्र में थानेदार और वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण पोस्ता की खेती किए जाने का मामला विधानसभा में गूंजा। पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मामला को विधानसभा में उठाते हुए पोस्ता के खेती का संरक्षण देने वाले पुलिस और वन कर्मियों को स्थानातर करने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।विधायक ने कहा कि पोस्ता की खेती चौकीदार, पुलिस के गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर, पारा शिक्षक, डीलर, पूर्व मुखिया, पूर्व जिला पार्षद, वर्तमान जनप्रतिनिधि समेत सफेद पोश वाले लोग बड़े पैमाने पर खेती किए हुए हैं। इसका संरक्षण थाने के पुलिस और वन कर्मी दे रहे हैं। विधायक ने बताया कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा निर्दोष को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है और दोषी को संरक्षण दिया जा रहा है।
विधायक ने बताया कि मनातू थाना के रंगिया, डुमरी, बंशी खुर्द, चक, नौडीहा, मंझौली और तरहसी थाना के गोइंदी पंचायत में पुलिस और वन कर्मियों के संरक्षण में चौकीदार, पुलिस के गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर, पारा शिक्षक, डीलर, पूर्व मुखिया, पूर्व जिला पार्षद, वर्तमान जनप्रतिनिधि समेत सफेद पोशे वाले लोग खेती किए हैं। विधायक ने पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Leave A Comment