धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान ने व्यवसाई को जान मारने की दी धमकी, पुलिस जांच में जुटी
धनबाद : फरार चले रहे गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक केस मैनेज करने के लिए जान मारने की धमकी दी है। पुटकी
चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हीरा शर्मा को प्रिंस खान व्हाट्सएप पर ऑडियो भेजकर जान मारने की धमकी दी है। हीरा शर्मा ने मामले की शिकायत पुटकी थाना में की है।साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है।पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हीरा शर्मा को प्रिंस खान व्हाट्सएप पर ऑडियो भेजकर जान मारने की धमकी दी है। हीरा शर्मा ने मामले की शिकायत पुटकी थाना में की है।साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है।पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
हीरालाल शर्मा ने बताया कि 29 जून 2023 को भाई संतोष शर्मा की हत्या हुई थी।कोर्ट में गवाही पूरी हो चुकी है।इस केस को कंप्राइज करने को लेकर प्रिंस खान धमकी दे रहा है। 9088731051 मोबाइल नंबर से प्रिंस खान ने धमकी दी है।प्रिंस खान कह रहा है कि केस उठा लो,नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे। व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजा गया है। ऑडियो में खुद को प्रिंस खान बता रहा है।उसने चेतावनी दी है कि अगर संतोष शर्मा केस में समझौता नहीं किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,एसएसपी एचपी जनार्दनन और पुटकी थाना को लिखित शिकायत कर चुके हैं।जिस तरह से प्रिंस खान का मनोबल बढ़ रहा है,उसके मनोबल को पुलिस को तोड़ने की जरूरत है।व्यवसाई को सुरक्षा देने का काम पुलिस को करना चाहिए।
बताते चले की 29 जून 2023 को हीरा शर्मा के चचेरे भाई संतोष शर्मा की हत्या हुई थी। हीरालाल शर्मा के बयान पर संजीत पासवान नामक युवक को आरोपी बनाया गया था। पंचम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में यह मामला लंबित है। हीरालाल शर्मा इस केस में मुख्य गवाह हैं। संजीत पासवान फिलहाल जेल में बंद है। इस घटना के बाद व्यवसाईयों में आक्रोश है।
वही मामले को लेकर पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment