धनबाद : CSIR-CIMFR में मनाया गया महिला दिवस, डीसी ने महिला वैज्ञानिकों को किया सम्मानित
Dhanbad : धनबाद CSIR CIMFR में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीसी माधवी मिश्रा शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वी. अंगुसेल्वी ने ‘8 स्टार विमेन साइंटिस्ट’ के बारे में जानकारी साझा की, जिन्होंने सिंफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस अवसर पर डीसी माधवी मिश्रा ने अपने संबोधन ने महिला सशक्तिकरण और समानता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे धनबाद की कमान संभालने का अवसर मिला. महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा. उन्होंने अपने चुनावी अनुभव भी साझा किए.
महिला वैज्ञानिकों की संख्या बढ़ी
वही सिंफर के निदेशक डॉ.ए.के. मिश्रा ने कहा कि पुरुषों को महिलाओं के विकास में बाधा नहीं, बल्कि कैटलिस्ट यानी कि प्रेरक की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज को महिलाओं के लिए प्रतिबंधों से परे सोचने की जरूरत है. पहले की अपेक्षा महिला वैज्ञानिकों की संख्या बढ़ी है. सरकार भी हर तरह के मदद उपलब्ध करवा रही है. वहीं CIMFR की लेडीज क्लब की अध्यक्ष मीरा मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित करने वाला रहा. समाज को बेहतर बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और हमें उन महिलाओं की मदद करनी चाहिए जिन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए उचित संसाधन नहीं मिल पाते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया. महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव और अवसरों की समानता के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया गया.
Leave A Comment