धनबाद : IIT-ISM के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Dhanbad : धनबाद IIT-ISM में गुरुवार को एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गयी. इसके बाद संस्थान परिसर में हड़कंप मच गया. छात्र तन्मय प्रजापति मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था. एक्वा मरीन हॉस्टल में रहता था. गुरुवार को हॉस्टल के बाथरूम के भीतर गिरा हुआ पाया गया. वह 2022-26 सत्र के थर्ड ईयर का छात्र था. सूचना पाकर संस्थान के प्रबंधक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौसाद आलम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. शव को निजी अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. मृतक छात्र के परिजन को सूचना दे दी गयी है. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. प्राम्भिक जांच में किसी दवा के सेवन किये जाने का पता चला है. मामले की जाँच की जा रही है.
Leave A Comment