धनबाद : IIT-ISM के छात्र तन्मय के परिवार वाले पहुंचे, शव देख रो पड़े परिजन
Dhanbad : धनबाद IIT ISM के छात्र तन्मय प्रजापति के परिजन शव लेने धनबाद पहुंच गए हैं. शव को देखते ही परिजन रो पड़े. मृतक छात्र के मामा पवन और उनके साथ तन्मय के चाचा पहुंचे हैं. परिजन सीधे जालान अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल के मॉर्चरी में रखे छात्र के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद छात्र के शव को जालान अस्पताल से SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
जहर खाकर जान देने की आशंका
बता दें कि गुरुवार की सुबह तन्मय प्रजापति का शव ISM के एक्वा मरीन हॉस्टल के 13वें मंजिल स्थित बाथरूम से बरामद किया गया था. अबतक जो बात सामने निकल कर आ रही है कि छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी. तन्मय प्रजापति मूल रूप से इंदौर, मध्य प्रदेश का रहनेवाला था. बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था. तन्मय के परिजन सदमे में हैं. आखिर उसने क्यों ऐसा कदम उठाया.
Leave A Comment