• Login / Register
  • Jharkhand

    धनबाद : सोनोत संथाल समाज ने दिया धरना, पारसनाथ पहाड़ मारंगबुरू को लेकर 12 को रैली

    Dhanbad : धनबाद समाहरणालय के सामने सोनोत संथाल समाज ने पारसनाथ को लेकर धरना दिया. धार्मिक स्थल पारसनाथ पर्वत को लेकर आदिवासी समुदाय और जैन समुदाय के बीच एक बार फिर विवाद गहरा गया है. इसको लेकर संथाल आदिवासियों ने क्रमबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. गिरिडीह जिले में स्थित पारसनाथ पर्वत को संथाल समाज के लोग मारंगबुरू के नाम से पूजते हैं. वहीं जैन धर्मावलंबियों के लिए भी यह प्रमुख तीर्थ स्थल है. अपनी मांग को लेकर 12 मार्च को देशभर के आदिवासियों का महाजुटान होने जा रहा है. सोनोत संथाल समाज के केंद्रीय समिति ने समाहरणालय के सामने धरना दिया और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

    पारसनाथ पर्वत को अतिक्रमण मुक्त किया जाय : संथाल समाज

    सोनोत संथाल समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय पदाधिकारी ने बताया कि पारसनाथ पर्वत के स्वामित्व को लेकर 12 मार्च को देशभर के आदिवासी मधुबन में एकजुट होकर प्रतिरोध मार्च निकालेंगे. मारांगबुरू यानी पारसनाथ पर्वत संथाल आदिवासियों का सर्वश्रेष्ठ देव स्थल है. यह स्थल इको सेंसेटिव जोन घोषित है, बावजूद इसके कई धर्मशाला और मठ बना लिए गए हैं. स्थल का अतिक्रमण किया जा रहा है. सोनोत संथाल समाज की मांग है कि मारंगबुरू स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया जाए. बता दें कि पारसनाथ जैन धर्मालंबियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है.

    Leave A Comment