• Login / Register
  • Jharkhand

    धनबाद : सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, हमलावर देवाशीष घोष गिरफ्तार

    Dhanbad :  धनबाद में बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में वह बाल-बाल बच गयी. सीता सोरेन के पूर्व पीएम देवाशीष घोष ने हमला किया. उसने बीजेपी नेता पर पिस्तौल तान दी और फायरिंग करने की कोशिश की. इससे पहले ही सुरक्षा गार्ड ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सीता सोरेन कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. जिस होटल में देवाशीष घोष ठहरा था वहां से दो पिस्टल पुलिस ने जब्त किया है.

    चुनाव फंडिंग को लेकर पहले से चल रहा था विवाद

    इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि धनबाद के कतरास में एक शादी समारोह में पूर्व विधायक सीता सोरेन शामिल होने पहुंची थी. देर रात धनबाद के सोनोटेल होटल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची थी. इस दौरान सीता सोरेन के पूर्व पीएम देवाशीष घोष ने उन पर पिस्टल तान दिया. सरायढेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पिस्टल बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि चुनाव फंडिंग को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था.

    Leave A Comment