• Login / Register
  • Jharkhand

    धनबाद : शव के साथ आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

    Dhanbad :  धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया. सुरेंद्र यादव नामक युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद उनके परिजन और खटालवासी आक्रोशित हो गये. यादव समुदाय के दर्जनों लोग शव लेकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चौक पर टायर जलाकर जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सुरेंद्र यादव की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. 

    पुलिस पर लापरवाही का आरोप

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बुधवार को इसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन और खटालवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस बल मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.  

    Leave A Comment