धनबाद : अवैध कोयला डिपो में CISF का छापा, 100 टन कोयला जब्त
Dhanbad : धनबाद में अवैध कोयला तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा. कोयला तस्कर बंद माइंस के मुहाने को खोलकर कोयला निकलवा रहे हैं. कोयला को एक जगह जमा करने के बाद ट्रक और हाइवा से ईंट भट्ठा और दूसरे जगहों पर भेज रहे हैं. बीसीसीएल भौरा ईजे एरिया के सीआईएसएफ टीम ने बोरागढ़ ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला डिपो पर छापा मारा. मौके पर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. कोयले को सीआईएसएफ की टीम ने पेलोडेर से हाइवा में लोड करा बीसीसीएल प्रबंधन को सौप दिया. चार हाइवा में लगभग 100 टन अवैध कोयला थे. सूचना थी कि कपूरगढा बस्ती में अवैध माइंस मुहाने को खोल कर ट्रैक्टर से अवैध कोयला डंप किया जा रहा है. अवधेश नाम के कोयला तस्कर इसका संचालन कर रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई की गयी. बीसीसीएल के अधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी सूचना मिली थी कि बंद माइंस से कोयला निकाला जा रहा है. सूचना के बाद माइंस को बंद करा दिया गया था. फिर तस्करों ने दुबारा इसे खोल दिया.
Leave A Comment