धनबाद : अजीबोगरीब घटनाओं से दहशत, परिजनों का दावा- घर में लग जाती है अचानक आग
Dhanbad : शहर के हीरापुर स्थित मास्टरपाड़ा के बनर्जी निवास में बीते पांच दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं. परिजनों ने दावा किया है कि घर में रखे सामानों में अचानक आग लग रही है, लेकिन इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. परिवार की सदस्य सुशीला चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार घर में आग लग चुकी है. स्थिति इतनी भयावह है कि इन्वर्टर की बैटरी तक में ब्लास्ट हो गया. परिवार वालों के अनुसार, जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है. यहां तक कि बर्तन में रखे चावल, मैगी का पैकेट छूने पर भी आग पकड़ ले रहा है.
मामले की जांच में जुटा जिला प्रशासन
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के जाने के बाद फिर आग भड़क उठी. परिवार ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भी बुलाया, लेकिन आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल सका. इस रहस्यमयी आग से पूरा परिवार दहशत में है. गुहार के बाद स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गयी है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. लेकिन इसे लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है.
Leave A Comment