• Login / Register
  • Jharkhand

    धनबाद : बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, युवक की मौत से भड़के लोग

    Dhanbad : धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कालीमंडा के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंद दिया. दस फीट तक घसीटते हुए ले गया. मौके पर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत पानी टंकी निवासी टिंकू दुबे के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी. उसे जलाने का भी प्रयास हुआ. मौके पर पहुंचकर गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास ने आक्रोशित लोगों से ड्राइवर को बचाया. इसके बाद सड़क जाम कर दिया गया. एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय राम ने कहा कि ज्यादातर ट्रैक्टर और टेंपो चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं जिससे सड़क हादसे होते रहते हैं. उन्होंने ऐसे ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाने की भी मांग की. 

    Leave A Comment