धनबाद : महिला की मौत के बाद भड़के लोग, लक्ष्मी नर्सिंग होम में हंगामा
Dhanbad : गोविंदपुर में महिला की मौत के बाद लोग भड़क गये और लक्ष्मी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. इसके बाद गोविंदपुर-धनबाद मुख्य सड़क जाम कर दिया. दरअसल मुर्गाबानी के रहने वाले मजीद अंसारी की पत्नी नसीमा खातून की मौत हो गयी. दो जनवरी को ऑपरेशन के बाद महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. ऑपरेशन के बाद से ही ब्लीडिंग नहीं रुक रहा था. पहले डॉक्टर ने निजी नर्सिंग होम में रेफर किया फिर वहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान रिम्स में महिला की मौत हो गयी. शव के गोविन्दपुर पहुंचते ही परिवार वालों और ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. लक्ष्मी नर्सिंग होम प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोग हंगामा करने लगे. गोविन्दपुर में डॉ अंजना कुमारी निजी नर्सिंग होम चलाती हैं. डॉ अंजना सदर अस्पताल धनबाद में भी कार्यरत हैं. मौके पर गोविन्दपुर थाना प्रभारी एमडी रुस्तम दलबल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाया बुझाया.
Leave A Comment