• Login / Register
  • Jharkhand

    दुमका : करोड़ों की लागत से बना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खंडहर में हो रहा तब्दील

    Dumka : शिकारीपाड़ा में करोड़ों की लागत से बना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. शिकारीपाड़ा के कालीपाथर में इसका निर्माण कराया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन भी कर चुके हैं बावजूद इसके तीन साल से ज्यादा समय बीत गया लेकिन यहां पढ़ाई शुरू नहीं हुई. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का चालू न होना राज्य सरकार की उदासीनता को दर्शाता है. शिक्षक, पदाधिकारियों और कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं हुई है. शैक्षणिक कार्य शुरू होना तो दूर की बात है जबकि शैक्षणिक कार्य के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा-दुमका-रामपुरहाट रोड पर स्थित है.

    Leave A Comment