• Login / Register
  • Jharkhand

    दुमका : नक्सलियों के नाम से धमकी, जमीन दो नहीं तो अंजाम भुगतो

    Dumka: दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौवामहल गांव में नक्सलियों के नाम से धमकी भरे कई पोस्टर चिपकाए गये. इसके बाद खलबली मच गयी. टेलर खुर्शीद आलम के दुकान के बाहर पोस्टर चिपका कर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पोस्टर में लिखा है, “खुर्शीद अंसारी, पिता आयूब अली तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन निकला है, वह हमारे हवाले कर दो, नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा- भाकपा (माओवादी).” सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों की करतूत लग रही है. जमीन विवाद में पोस्टर चिपकाए गए हैं. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

    Leave A Comment