• Login / Register
  • Jharkhand

    दुमका : राशन कार्ड का गलत फायदा उठा रहे लोगों पर गिरेगी गाज, बीडीओ ने की जांच

    Dumka : दुमका उपायुक्त के निर्देश के बाद राशन कार्ड और लाल कार्ड का गलत फायदा उठाने वालों पर गाज गिरेगी.. रानीश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सुखजोड़ पंचायत में मामले की जांच की. बीडीओ ने अन्त्योदय राशन कार्डधारी चन्दा कुमारी देवी, बसंती देवी और लाल राशन कार्डधारी कमल किशोर मंडल और आरती पाल के घर का निरीक्षण किया. इनके बारे में सूचना मिली थी कि इनके पास चार पहिया वाहन और पक्का मकान है. वहीं कमल किशोर मंडल और आरती पाल का दो मंजिला पक्का का मकान है. निरीक्षण के क्रम में बोलेरो गाड़ी, ट्रैक्टर और पक्का मकान पाया गया. ये लोग गलत तरीके से राशन का उठाव कर रहे थे. सभी चारों राशन कार्डधारियों को स्पष्टीकरण के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. इसके बाद 12 फीसदी ब्याज के साथ राशन की राशि वसूली जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा.

    Leave A Comment