• Login / Register
  • Jharkhand

    गढ़वा : CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों का सुधर रहा जीवन स्तर

    Garhwa : झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की रोशनी पहुंच रही है. सुरक्षा बल ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम चला रहे हैं. गढ़वा के बरवाडीह प्रखंड के करमडीह स्थित CRPF कैंप में कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसके तहत ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी चीजें दी गई. बच्चों को पढ़ने-लिखने की सामग्री दी गई. साथ ही गांववालों को पानी टंकी, सोलर लैम्प और मच्छरदानी भी बांटे गये. 

    ग्रामीणों को दिखायी गयी देशप्रेम पर आधारित फिल्में

    मौके परे ग्रामीणों को देशप्रेम पर आधारित फिल्में भी दिखायी. इसका मूल मकसद था कि ग्रामीणों में जागरूकता आये और देश के खिलाफ कोई काम नहीं करें. कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ का 172 बटालियन हमेशा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के जरिये ग्रामीणों के विकास के लिये प्रयासरत रहती है. इस मौके पर ग्राम पंचायत मुखिया ईश्वरी देवी, थानेदार धीरज सिंह और CRPF के अधिकारी अक्षय मुंबईकर पांडुरंग समेत ग्रामीण मौजूद थे.

    Leave A Comment