• Login / Register
  • Jharkhand

    गिरिडीह : खलिहान में लगी भीषण आग, एक लाख की संपत्ति जलकर राख

    Giridih : गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह में देर रात खलिहान में भीषण आग लग गयी. धान को उबालने के लिए जलाए गए चूल्हे की चिंगारी से खलिहान में आग लगी. एक लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है.  हरियाडीह गांव निवासी सोनाराम मुर्मू के खलिहान में आग लगी जो बिचाली की ढेर में फैल गयी. खलिहान में रखा हुआ बिचाली, धान, नल जल योजना के तहत लगा सोलर सिस्टम, पानी टंकी और आसपास लगे पेड़ जल गये. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. 

    Leave A Comment