गिरिडीह : 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
Giridih : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को दबोच लिया. साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ स्थित एक घर में दो शातिर साइबर अपराधी ठगी करने में लगे हुए हैं. एसपी के निर्देश के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी संतोष मंडल और तुलसी मंडल अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 9 सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते थे. एप्प का फर्जी लिंक भेजकर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे.
Leave A Comment