• Login / Register
  • Jharkhand

    गिरिडीह : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आगजनी

    Giridih :  तेतरिया सलैडीह पंचायत के फतेपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. पहले मारपीट हुई फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी. बीच-बचाव करने गए लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें 52 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी घायल हो गए. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में चल रहा है. मामले की लिखित शिकायत थाना में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक पक्ष के मुस्लिम अंसारी ने दूसरे पक्ष पर घर में आगजनी का आरोप लगाया. अब्बास अंसारी, अनवर अंसारी, अलीजान अंसारी, बबलू अंसारी, कुर्बान अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी समेत दूसरे लोगों पर आरोप लगाया है. 

    Leave A Comment