• Login / Register
  • Jharkhand

    गिरिडीह : झारखंड-बिहार के सीमा पर कई एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट

    Giridih : झारखंड के तिसरी और बिहार के कौवाकोल सीमा पर कई एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. तिसरी प्रखंड के नारोटांड़ और बिहार के कौवाकोल थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित झरनवा गांव में माफियाओं द्वारा कई एकड़ में अफीम की खेती करवायी जा रही थी. अफीम की फसल को कौवाकोल थाना की टीम ने नष्ट कर दिया. कौवाकोल के थाना प्रभारी प्रकाशमान दीपक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें थानसिंहडीह ओपी पुलिस भी शामिल थी. अफीम की फसल लगभग तैयार हो गयी थी. बड़े भूखंड पर फसल लहलहा रही थी. अफीम के कारोबारी कुछ ही दिनों में फसल में लगे फर से अफीम निकालते और महानगरों में ले जाकर लाखों में बेचते. लेकिन इसके पहले ही कौवाकोल की पुलिस ने अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए फसल को नष्ट कर दिया. सूत्रों के मुताबिक रानीगदर और दनिया में भी कई एकड़ में अफीम की खेती की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से नशा के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

    Leave A Comment