• Login / Register
  • Jharkhand

    Hazaribagh : सांसद की पहल पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क परीक्षण शिविर

    सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद खुशखबरी है कि 02 मार्च 2025 को और 03 मार्च 2025
    को निःशुल्क सहायक यंत्र/ उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण/परीक्षण शिवर का आयोजन हजारीबाग और रामगढ़ जिले में किया जा रहा है।

    हजारीबाग जिले के लिए हजारीबाग टाउन हॉल परिसर में 02 मार्च यानी आज और रामगढ़ जिले के लिए 03 मार्च 2025 ( सोमवार) यानी कल रामगढ़ टाउन हॉल परिसर में इस कैंप का आयोजन होगा। कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। ये कैंप सांसद मनीष जायसवाल के सक्रियता और तत्परता से भारत सरकार के एपीड योजना और राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत आयोजित होगा। दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क एलिम्को कंपनी का सहायक उपकरण जरूरत के मुताबिक़ मिलेगा।

    आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी

    इस योजना का लाभ के लिए लाभार्थी को यूडीआईडी कार्ड (न्यूनतम दिव्यांगता 40% से अधिक), आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22500 रुपए अधिकतम)  होना जरूरी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक पात्रता में आधार कार्ड (60 वर्षीय एवं अधिक) एवं आय प्रमाण पत्र (मासिक
    आय 15000 रुपए अधिकतम) होना जरूरी है। हजारीबाग नगर भवन में उक्त कैंप के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।

    Leave A Comment