• Login / Register
  • Jharkhand

    हजारीबाग : बदहाल अस्पताल, बेडशीट और कंबल के एवज में मरीजों से लिए जाते हैं 100-100 रुपए

     हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में वार्ड इंचार्ज के द्वारा मरीजों के साथ मनमानी किए जाने और संसाधन रहते हुए भी उन्हें उनके अधिकार क्षेत्र के सामग्री को उपलब्ध नहीं कराने का मामला सामने आया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी बुधवार को रात्रि 8:00 बजे मरीज को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। जब मधुमक्खी काटने से घायल दंपति को देखने के लिए न्यू आईसीयू में गए तो वहां देखा कि उनके बेड पर एक बेडशीट तक नहीं है।

    जब उनके लिए वार्ड रिचार्ज से बेडशीट की मांग की तो वार्ड इंचार्ज ने साफ कहा की बेडशीट नहीं है। जब उन्होंने पूरे वार्ड में भ्रमण करके देखा तो लगभग 80 फ़ीसदी ऐसे बेड थे जिस पर मरीज बगैर बेडशीट के थे। जब वहां उन मरीजों से बात किया गया जिनकी बेड पर बेडशीट था तो उन्होंने कहा कि इंचार्ज के द्वारा बेडशीट और कंबल के एवाज में ₹100 लिए

    बगैर बेडशीट के बेड पर लेटे मरीज

    जाते हैं जो ₹100 जमा करता है उन्हें बेडशीट दिया जाता है अगर कंबल की जरूरत हो तो उसके लिए भी ₹100 जमा करना पड़ेगा। इस मामले को लेकर जब रंजन चौधरी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर एके सिंह से शिकायत की तब इंचार्ज ने स्टॉक खोला तो वे वहां बेडशीट देखकर दंग रह गए। लगभग ढाई सौ से अधिक धोए हुए बेडशीट रखे हुए थे बावजूद इसके मरीज बगैर बेडशीट के सो रहे थे ।यह भी पाया गया कि जिन्हें

    बेडशीट दिया गया उनका बेडशीट 3 दिन 4 दिन से बदला नहीं गया है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। रंजन चौधरी ने कहा कि इसकी सूचना सांसद को देंगे साथ ही इस मामले को सुपरिंटेंडेंट के पास भी रखा जाएगा। अस्पताल के न्यू आईसीयू डिपार्टमेंट के एचओडी भैया हिमांशु से रंजन चौधरी ने उक्त शिकायत किया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले पर कल सुधार करने की कोशिश होगी।

    Leave A Comment