हजारीबाग : डीसी नैंसी सहाय ने लगाया जनता दरबार, आम लोगों की समस्या से हुईं रू-ब-रू
Hazaribagh : उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार लगाया. आमलोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुईं. डीसी ने लोगों की समस्या सुनीं और संबंधित पदाधिकारी को समाधान का निर्देश दिया. चुटियारो पंचायत के संतोष पांडेय ने जनवितरण प्रणाली दुकान को फिर से शुरू किये जाने का आग्रह किया. वहीं बड़कागांव के अजित कुमार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में आग्रह किया. चौपारण के अरविंद कुमार दांगी ने प्रतीक्षा सूची से ग्राम रोजगार सेवक के पद पर नियुक्ति की मांग की. सुल्ताना कटकमदाग के भीम कुमार ने मुख्यमंत्री पशुधन राशि का किसी अन्य के खाते में चले जाने का मामला उठाया. गोदखर के विकास कुमार ने अपने पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने और आवासीय विद्यालय में नामांकन कराते हुए सरकारी लाभ की मांग की. उपायुक्त नैंसी सहाय ने संबंधित पदाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिया.
Leave A Comment