हजारीबाग : जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा आसमान, निकली भव्य ध्वजा निशान यात्रा
Hazaribagh : हजारीबाग में श्याम भक्त परिवार ने श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के प्रथम दिन भव्य ध्वजा निशान यात्रा निकाली. इसका आयोजन धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया. इस शुभ अवसर पर राणी सती मंदिर में प्रभु श्री श्याम की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाई. श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर आरती की और निशान यात्रा के सफल आयोजन के लिए मंगल कामना की. इसके बाद मंदिर प्रांगण से यात्रा की शुरुआत हुई. इसके बाद महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया. यात्रा के आगे-आगे हनुमान जी के दिव्य स्वरूप ने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा. भक्तगण हनुमान जी के स्वरूप के दर्शन कर भाव-विभोर हो उठे. उनके पीछे बालक-बालिकाएं प्रभु श्री श्याम के भजनों पर उल्लासपूर्वक नृत्य कर रहे थे.
बाबा श्याम के शीश के दर्शन के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु
इसके बाद बाबा श्याम का भव्य दरबार सुसज्जित रथ पर विराजमान था. रथ पर सजे बाबा श्याम के शीश के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लाल और पीली साड़ियों में नजर आईं, जो अपने हाथों में रंग-बिरंगे निशान थाम रखे थे. ये महिलाएं भक्तिरस में झूमते हुए आगे बढ़ रही थीं. उनके पीछे पुरुष श्रद्धालु कुर्ता-पायजामा में बाबा के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे. सभी के गले में ‘बाबा श्याम’ नाम का पट्टा नजर आ रहा था. पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालु ‘जय श्री श्याम’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. राधा-कृष्ण का सुंदर स्वरूप लिए कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से यात्रा को और भी भव्य बना दिया. पूरी यात्रा भक्तिरस और उमंग से सराबोर थी. फूलों की होली के बीच भक्तगण बाबा के भजनों पर नृत्य करते हुए बाबा की भक्ति में लीन हो गए.
सांसद मनीष जायसवाल हुए शामिल
निशान यात्रा के प्रारंभ से पूर्व राणी सती मंदिर में सांसद मनीष जायसवाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रभु श्री श्याम की पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं से भेंट किया. उन्होंने निशान यात्रा के आयोजन के लिए श्याम भक्त परिवार को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस भव्य श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन आयोजित ध्वजा निशान यात्रा का साक्षी बना.
Leave A Comment