• Login / Register
  • Jharkhand

    हजारीबाग : घर घर चला कानूनी जागरूकता अभियान

    Hazaribagh : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के बैनर तले 90 दिवसीय डोर-टू-डोर कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम मे रविवार को हजारीबाग जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों मे पारा लीगल वॉलेंटियर्स ने कानूनी जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, महिला उत्पीड़न, यौन शोषण, भ्रूण हत्या आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि लोग सिविल कोर्ट के न्याय सदन भवन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में पहुंचकर आपसी विवाद को बातचीत के माध्यम से समझौता करा सकते हैं. यहां त्वरित एवं निःशुल्क कार्य किया जाता है. आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है.

    Leave A Comment