हजारीबाग : संकल्प ग्रुप की बेहतरीन पहल, बेटी की शादी के लिए दे रहा सामान
Hazaribagh : संकल्प महिला ग्रुप, कुम्हार टोली की ओर से गरीब लड़की की शादी के लिए सामान मुहैया करा रहा है. साथ ही आर्थिक मदद भी दी जा रही है. सांसद मनीष जायसवाल की ओर से भी बेटी की शादी में लहंगा और फ्रिज दिये जा रहे हैं. आपको बता दें कि कुम्हार टोली संकल्प महिला ग्रुप की ओर से एक साल में 30 लड़कियों की शादी के लिए लहंगा, साड़ी, बर्तन, पूजा सामग्री दिये जा रहे हैं. ग्रुप की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस माता-पिता को बेटी की शादी में दान-दहेज मिंदेने में दिक्कत आती है तो संस्था उन्हें सहयोग करता है. साथ ही छोटी बच्चियों को पढ़ाई में भी सहयोग किया जाता है. यह संस्था छोटी बच्चियों और शादीशुदा योग्य बेटियों के लिए तत्पर है. साथ ही हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा लहंगा और फ्रिज हर बेटियों को दिया जायेगा. इसकी जानकारी संकल्प ग्रुप की महिलाओं ने दी.
Leave A Comment