हजारीबाग : शहीद स्मारक स्थल का होगा कायाकल्प, डीसी ने जीर्णोद्धार की दी स्वीकृति
Hazaribagh : हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल का कायाकल्प होगा. इसके जीर्णोद्धार की स्वीकृति उपायुक्त नैंसी सहाय ने दे दी है. शहीद स्मारक स्थल पर चारदीवारी का रंगरोगन किया जाएगा. हरियाली, लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. डीसी नैंसी सहाय ने इसके लिए व्यक्तिगत पहल की है. उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में हम जितना भी कार्य करें, वह कम है. हमारा प्रयास है कि शहीद स्मारक स्थल सम्मान के प्रतीक के रूप में जाना जाए. इसकी गरिमा कायम रहे.
Leave A Comment