हजारीबाग : श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर उत्साह, शुक्रवार को निकाली जायेगी निशान ध्वज यात्रा
Hazaribagh : हजारीबाग में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को भव्य निशान ध्वज यात्रा निकाली जायेगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी शुरूआत शुक्रवार सुबह 9 बजे मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना के साथ होगी. श्रद्धालु श्याम धुन पर नाचते-गाते मुनका बगीचा पहुंचेंगे, जहां यात्रा का समापन होगा. गुरुवार को श्याम भक्तों ने उत्साह के साथ श्याम निशान को सजाया.
भजन संध्या का होगा आयोजन
9 मार्च को शाम 5 बजे मुनका बगीचा के विशाल प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी सुरीली आवाज में बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत करेंगे. श्याम भक्त परिवार ने सभी श्याम प्रेमियों, श्रद्धालुओं और नगरवासियों से इस दिव्य आयोजन में आमंत्रित किया है. यह जानकारी श्याम भक्त परिवार के सदस्य रितेश खण्डेलवाल ने दी.
Leave A Comment