हजारीबाग : यूथ विंग के रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह, 221 ब्लड यूनिट किया गया संग्रह
Hazaribagh : समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा हजारीबाग यूथ विंग ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. संगठन ने एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित कर 221 यूनिट रक्त संग्रह किया. महज कुछ घंटों में ही इतने अधिक रक्तदाताओं का शिविर में पहुंचना और बिना किसी झिझक के रक्तदान करना, अपने आप में एक मिसाल बन गया. शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि रक्तदान को लेकर लोगों में असाधारण उत्साह और जोश देखने को मिला. सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था, जिससे रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ी और बड़ी संख्या में रक्तदाता प्रेरित हुए. आयोजन स्थल पर सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी और रक्तदान के प्रति उनका समर्पण देखते ही बन रहा था. इसमें महिलाओं ने भी अहम भूमिका निभाई.
रक्तदान से किसी की जीवन रक्षा होती है : सांसद
रक्तदान शिविर का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ठ अतिथि डीडीसी इश्तियाक अहमद ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रज किशोर जायसवाल, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रहा है. संगठन का यह प्रयास न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है. रक्तदान ऐसा महादान है जो किसी जरूरतमंद की जीवन रक्षा करता है.
Leave A Comment