हजारीबाग : क्या खौफ बनाने का नतीजा है, NTPC अधिकारी का मारा जाना?
Hazaribagh : हजारीबाग के शांत माहौल को झकझोर देने वाली एक बड़ी वारदात ने पूरे झारखंड में खलबली मचा दी. NTPC के वरीय अधिकारी कुमार गौरव की हत्या की गूंज हर ओर सुनाई देने लगी है. बोकारो रेंज के IG एस माइकल राज ने खुद हजारीबाग पहुंच पुलिस के आला अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. पुलिस मुख्यालय भी घटना को लेकर गंभीर हो गया है. बैठक में हर पहलू पर बारीकी से चर्चा की गई. खासकर यह जानने की कोशिश की कि NTPC कर्मियों और अधिकारियों को किस तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. बैठक के बाद IG ने मीडिया से कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. अपराधी गिरोह से लेकर नक्सली संगठन तक के हाथ होने की संभावना पर भी जांच हो रही है. हालांकि, पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द इस कांड का खुलासा कर लिया जायेगा. याद दिला दें कि शनिवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह में सुबह करीब 9.30 बजे एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी गई थी. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मारे गये DGM डिस्पैच कुमार गौरव केरेडारी में अपनी सेवा दे रहे थे. वह बिहार के नालंदा से पूर्व सांसद रामस्वरूप प्रसाद के सगे भतीजे थे. कुमार गौरव की पिछली पोस्टिंग MP के सिंगरौली में थी. समाजसेवी पिता के इकलौते बेटे होने के नाते उनके जाने का शोक हर ओर है.
Leave A Comment