मंजीत यादव हत्याकांड : जमानत मिलने के बाद रामा सोनी ने दी सफाई, कहा- साजिश कर फंसाया गया
Hazaribagh : मंजीत यादव हत्याकांड में रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार रामा सोनी को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए रामा सोनी ने प्रेस वार्ता कर मामले में सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था और न्याय मिलने पर उन्होंने अदालत का आभार व्यक्त किया. कहा कि रेकी के आरोप में और हत्या की साज़िशकर्ता के रूप में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उनको ये बताया गया कि उन्होंने मंजीत यादव की रेकी की थी और फतहा में किसी हेमंत यादव के यहां बैठक कर हत्या की साज़िश रची थी. रामा सोनी ने सफाई देते हुए कहा कि वे विगत 11 वर्षो से कभी फतहा नहीं गए हैं और किसी हेमंत यादव को नहीं जानते हैं. रामा सोनी पर आरोप था कि उन्होंने मंजीत यादव की हत्या से पहले रेकी की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि हाईकोर्ट ने पुख्ता सबूतों के अभाव में उन्हें जमानत दे दी.
झूठा आरोप, कानूनी कदम उठाएंगे : रामा सोनी
रामा सोनी ने कहा कि वे जल्द ही कानूनी कदम उठाकर अपने ऊपर लगे झूठे आरोपों को पूरी तरह खत्म कर देंगे. पुलिस अब भी इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है. ज्ञात हो कि मंजीत यादव की हत्या 29 अक्तूबर सुबह 8 बजे बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सिरका में उसके घर के समीप गोली मारकर कर दी गई थी. इस संबंध में उनकी पत्नी सुनीता देवी ने बड़ा बाजार में पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया था. इसमें विवेक सोनी, गंगा साव, राजकुमार गुप्ता, हेमंत महतो और रामा सोनी का नाम शामिल था. पुलिस ने गंगा साव, राजकुमार गुप्ता और रामा सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Leave A Comment