जामताड़ा में साइबर अपराधियों पर कस चुका है शिकंजा : आईजी
Jamtara: बुधवार को संथाल परगना प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार जामताड़ा पहुंच कर अनुमंडल पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. आईजी ने कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों की बारीकी से जाँच की और लंबित मुकदमों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में आईजी क्रांति कुमार ने बताया कि पिछले सात महीनों में जामताड़ा और देवघर जिलों में कुल 700 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से अधिकांश को अब तक जमानत नहीं मिली है. साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी ताकत लगा रही है. आईजी ने कहा कि साइबर अपराध की जटिलताओं की गहराई से जांच और प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इससे साइबर अपराध रोकने में सफलता मिली है.
लंबित मुकदमों का करें निपटारा : आईजी
आईजी क्रांति कुमार ने जामताड़ा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पहले जहां इस क्षेत्र को साइबर अपराधों का गढ़ माना जाता था, वहां अब हालात बदल रहे हैं. पुलिस तकनीक और बेहतर प्रशिक्षण का इस्तेमाल कर अपराधियों तक पहुंच रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मुकदमों का निपटारा तुरंत किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके. जनता में सुरक्षा की भावना कायम रहे.
Leave A Comment