जामताड़ा : मंत्री इरफान अंसारी ने साइबर थाना भवन का किया शिलान्यास
Jamtara : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा के पर्वत बिहार में साइबर थाना भवन का शिलान्यास किया. 5 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का एसपी एहतेशाम वकारिब ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह साइबर थाना हाईटेक होगा और इसका उद्देश्य साइबर अपराध को रोकना है. मंत्री ने दावा किया कि जामताड़ा में साइबर अपराध में 90 फीसदी की कमी आई है. हम इस कलंक को हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं. इसके अलावा, यहां दूसरे राज्यों से आने वाले पुलिस अधिकारी भी ठहर सकते हैं. पहले यहां ठहरने की व्यवस्था नहीं थी.
साइबर क्राइम का दाग मिटायेंगे : एसपी
मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारिब ने कहा कि जामताड़ा पर साइबर क्राइम का जो दाग लगा है, उसे हम मिटाने की पूरी कोशिश करेंगे. साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसे खत्म करके रहेंगे. मौके पर एसपी के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
Leave A Comment