• Login / Register
  • Jharkhand

    लोहरदगा : अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त, तस्करों पर कसा शिकंजा

    Senha, Lohardaga : अवैध बालू और उसके परिवहन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया.  जब्त हाइवा के ऑनर और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि सेन्हा अंचल क्षेत्र के रास्ते अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना पर सेन्हा पुलिस ने आधी रात को छापेमारी अभियान चलाया. घाटा गगेया पथ से अवैध बालू लदा एक हाइवा जबकि कोराम्बे से दूसरा हाइवा जब्त किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

    चालान होने के बावजूद पकड़ा गया : हाइवा ऑनर

    वहीं हाइवा के ऑनर का कहना है कि गुमला जिले के लरंगो से बालू उठाव कर ले जाया जा रहा था. इसका चालान होने के बावजूद जांच के नाम पर बालू लदे हाइवा को पकड़ कर थाना में रखा गया है.  वहीं थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि अवैध बालू उठाव और परिवहन की सूचना पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. अवैध बालू लदे हाइवा के परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने छापेमारी की. सेन्हा अंचल क्षेत्र से अवैध बालू का उठाव कोयल नदी से होता है.

    Leave A Comment