लोहरदगा : टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज, शत्रुघ्न सिन्हा रहे आकर्षण का केंद्र
Lohardaga : लोहरदगा जिले के बीएस कॉलेज स्टेडियम में स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ. टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है. मैच में चौंकों छक्कों की बौछार तो हो रही है, वहीं चीयर्स लीडर्स माहौल में जोश भर रही हैं. उद्घाटन के मौके पर आकर्षण का केंद्र सिने स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रहे. वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. शत्रुघ्न सिन्हा को देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने हाथ जोड़कर दर्शकों का अभिवादन किया और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने वाला शानदार भाषण दिया.

अगर कोई सपनों के बीच आए तो उसे करें “खामोश’ : शत्रुघ्न सिन्हा
अपने संबोधन में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोहरदगा की धरती सिर्फ खेल का मैदान नहीं, बल्कि भविष्य के सितारों की नर्सरी है. यहां के युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिभा और ऊर्जा है. इन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं. उन्होंने आयोजन समिति और स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू परिवार को इस शानदार टूर्नामेंट के लिए शुभकामना दी. युवाओं से मेहनत और अनुशासन के साथ अपने सपनों को पूरा करने की अपील की. अंत में उन्होंने अपने मशहूर अंदाज में कहा, "अगर कोई तुम्हारे सपनों के बीच आए, तो उससे बस एक ही बात कहना ख़ामोश”. उनकी इस बात पर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
Leave A Comment