लोहरदगा : 5 मार्च से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, शत्रुघ्न सिन्हा रहेंगे मौजूद
Lohardaga : लोहरदगा स्थित बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 8 मार्च तक स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट को अंतिम रूप देने के लिए लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन जुटा हुआ है. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की 8 टीमें भाग लेगी. यह प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही है. स्टेडियम के पैवेलियन में जिले के दिवंगत क्रिकेटरों के सम्मान में विशेष स्टैंड बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि वे भी आराम से प्रतियोगिता का आनंद उठा सकें. दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन
टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे. वही शाम क़ो बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसी दिन बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दूसरे मैच का उद्घाटन करेंगे. 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 8 मार्च नारी शक्ति और समर्पण के प्रतीक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से महिला खिलाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन भेंट की जाएगी. फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना के साथ प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 8 से 10 विधायक भी शामिल होंगे.
Leave A Comment